आरोग्य सेतु एप्प: COVID-19 कोरोना ट्रेकिंग Arogya Setu App Download & Install

आरोग्य सेतु एप्प

Arogya Setu App:- आज कोरोना नाम के भयंकर वायरस ने पूरी दुनिया को चिंताग्रस्त कर रखा है न जाने कब कौन कोरोना संक्रमित हो जाये और हम अगर इस वायरस से संक्रमित होंगे तो आप मान के चलिए कि हम अकेले नहीं अपने माता- पिता, पति –पत्नी, बच्चो और मित्रो सबको को भी संक्रमित कर देंगे | इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने आरोग्य सतु एप को लांच किया है इस एप से अगर हमारे आस – पास कोई भी कोरोना संक्रमित नागरिक होगा है तो ये एप हमें  चेतावनी दे देगा कि आप किसी विशेष दिशा में आगे ना बढे और इस तरह मात्र एक एप को डाउन लोड करके हम अपनी और अपने परिवारजानो की सुरक्षा कर सकते है | हमारे देश के प्रधान मंत्री मोदी जी ने खुद लाइव आकर इस एप को डाउन लोड करने के लिए सभी देशवासियों से आग्रह किया है ताकि हम सब एक सुरक्षित जीवन जी सके और इस बढती महामारी को नियंत्रित किया जा सके.

Also Read: पीएम किसान योजना मोबाइल एप्प

आरोग्य सेतु एप्प
आरोग्य सेतु एप्प

Arogya Setu App क्या है ?

केंद्र सरकार ने पूरे देश में 24 मार्च से लेकर अब तक लोक डाउन कर रखा है और ३ अप्रैल को ही इस एप को जनता की सुरक्षा के लिए लांच कर दिया है

आरोग्य सेतु एप्प  हमारी केसे मदद करेगा?

आरोग्य सेतु एप को एंड्राइड व आइफोन दोनों पर उपयोग के लिए बनाया गया है इस एप को डाउन लोड करने के बाद आपको इसमें आपके स्वस्थ्य सम्बन्धी जानकारी मांगी जायेगी जैसे की आपको बुखार रहता है कि नहीं और अन्य प्रशन पूछे जायेंगे आपका जैसा भी स्वस्थ्य रहता हो इसमें आप वही जानकारी सही सही भर देंगे उतना ही ज्यादा ये एप आपकी लिए मददगार साबित होगा | सारी जानकारी देने के बाद आपको इस एप के बेहतर अनुभव के लिए अपने मोबाइल का ब्लूटूथ, लोकेशन और इन्टरनेट हमेशा ओन ही रखना है

Arogya Setu App Highlights

एप्प का नाम आरोग्य सेतु एप्प
एप्प का मकसद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों और उच्च जोखिम वाले स्थानों का पता लगाना
एप्प का प्रकार Android / IOS
द्वारा जारी किया गया ऐप भारत सरकार
एप्प का अधिकार एनआईसी ई-सरकार मोबाइल एप्प

आरोग्य सेतु एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड केसे  करे

  • इसे डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में AAROGYASETU टाइप करे और और वहां इनस्टॉल का आप्शन मिल जाएगा| जहां से आसानी से आप इस मोबाइल में इनस्टॉल कर पायेंगे
  • मोबाइल में इंस्टाल करने के बाद आप इसमें अपनी इच्छानुसार अंग्रेजी या हिंदी भाषा का चुनाव करे वेसे इस एप को निर्माताओ ने पूरे भारत के लोगो के हिसाब से 11 भाषाओ में लांच किया है ताकि हर राज्य के नागरिक इसको आसानी से उपयोग करके अपनी सुरक्षा कर सके और कोरोना संक्रमण से खुद को व अपने साथ वालो को बचा सके
  • अपनी भाषा का चुनाव करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर पंजीयन करना होगा और फिर इस एप में कुछ हरा और पीला कोड बनाया गया है जो कि आपको बताएगा की आप सुरक्षित है या नहीं | यदि पील रंग इंगित होता है तो आपको खतरे में है और आपको तुरंत अपने नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र पर अपनी जांच करवानी होगी या फिर कोरोना हेल्पलाइन नंबर भी इसी एप पर मिल जायेंगे | आप उस पर भी फ़ोन कर सकते है
  • आपके द्वारा भरी गयी जानकारी के आधार पर यदि ये हरा रंग इंगित करता है इसका मतलब की आप सुरक्षित है आप को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं और आप लोगो से दूरी बनाये रखे व बिना आवश्यकता के घर से बाहर ना निकले

आरोग्य सेतु आपको पर आपका डाटा कितन सुरक्षित है?

कुछ लोगो को ये संदेह है की इस एप में जो डाटा फीड करने को बोला जा रहा है उससे लोगो की निजी जानकारी थर्ड पार्टी तक पहुँचने का खतरा रहता है जबकि विशेषज्ञों ने ये दावा किया है इस एप में जो डाटा लोगो से माँगा रहा है वो बिलकुल सुरक्षित रहेगा व लोगो के डाटा का कोई भी गलत उपयोग नहीं किया जाएगा इसके अलावा सरकार लोगो के द्वारा मांगे गए डाटा को केवल हेल्थ रिसर्च जैसे कार्य के लिए ही उपयोग लेगी