रमाई आवास घरकुल योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन | रमाई आवास घरकुल योजना लिस्ट 2023

Ramai Awas Yojana:- महाराष्ट्र सरकार ने गरीब लोगों को आवास प्रदान करने के लिए “रमाई आवास योजना” की शुरुआत की है। यह सरकार के द्वारा शुरू की गई एक हाउसिंग स्कीम है। जिसके तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग के लोगों को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना राज्य के जिन लोगों के पास अपना आवास नहीं है, उन्हें इस योजना के तहत आवास उपलब्ध करवाने हेतु आर्थिक सहायता या एक फ्लैट प्रदान किया जाएगा।

Contents

रमाई आवास घरकुल योजना 2023

रमाई आवास योजना के तहत पूरे प्रदेश में 51 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा। अब तक 13 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है और राज्य के लोगों को ये घर प्रदान भी किए जा चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य 2024 तक प्रदेश के प्रत्येक परिवार को अपना घर उपलब्ध करवाना है।

आज हम आपको रमाई आवास योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे !

रमाई आवास योजना के लिए पात्रता मापदंड

1.  इस योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य के स्थाई निवासी को ही इस योजना के तहत मकान प्रदान किया जाएगा।

2.  इस योजना के अंतर्गत वे परिवार ही लाभार्थियों होंगे, जिनकी वार्षिक आय 56,410 रुपए से कम है।

3.  इस योजना के तहत किसी भी परिवार में एक सरकारी कर्मचारी होता है, तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा।

4.  इस योजना के पात्र वे परिवार होंगे जिनके पास कोई भी ज़मीन नहीं है! अगर आवदेक के पास ज़मीन है तो राज्य सरकार उसे मकान बनाने हेतु पैसा प्रदान करेगी।

रमाई आवास योजना के लिए दस्तावेज़

1.  आवेदक का आधार कार्ड.

2.  आवेदक का राशन कार्ड.

3.  आवेदक का जाति प्रमाण पत्र.

4.  आवेदक का आय प्रमाण पत्र.

5.  आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र.

6.  आवेदक के बैंक डायरी की फोटो प्रति.

7.  आवेदक का पहचान पत्र.

8.  आवेदक के दो पासपोर्ट साइज फोटो.

रमाई आवास योजना में आवदेन करने का तरीका

रमाई आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफ-लाइन क्षेत्रों में जबकि शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन तरीके से फॉर्म भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको:

●    महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://rdd.maharashtra.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा।

●    इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक वेब पेज ओपन होगा, जिसमें आपको रमाई आवास योजना आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा।

●    इसके बाद इस योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा। इस आवेदन पत्र में आपको अपना नाम, पहचान पत्र संख्या, राशन कार्ड संख्या, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि की जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट करना होगा।

●    इसके बाद नेक्स्ट पेज पर क्लिक करके अगले पेज का आवेदन पत्र भरना होगा।

●    इस आवेदन पत्र में आपको अपना फोटो, हस्ताक्षर, अपने बैंक खाता संख्या जानकारी और जिस क्षेत्र में आवास चाहते हैं। उसे भरकर कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना होगा।

इसके बाद सरकारी कार्यालयों द्वारा आपके फॉर्म को अप्रूव करने के बाद आपको आवास प्रदान हो जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र हेतु ऑफ-लाइन आवेदन करने के लिए आपको:

●    पंचायत कार्यालय से रमाई आवास योजना के आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।

●    इस आवेदन पत्र के सभी ऑप्शन को सावधानीपूर्वक भरकर इस पर ग्रामसेवक, पटवारी और सरपंच से सत्यापित करवाना होगा।

●    जिसके बाद आवेदन पत्र को पंचायत कार्यालय में जमा करवाना होगा।

मात्र इन आसान तरीकों से आप सरकार के द्वारा मिल रहे आवास को प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपने आवेदन कर रखा है तो रमाई आवास योजना के तहत जिन लोगों को मकान प्राप्त किया है। उनकी लिस्ट जारी की जा चुकी है, लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको रमाई आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://ramaiawaslatur.com/ पर जाना होगा।

Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।

Leave a Comment

%d bloggers like this: