लॉक डाउन में एसे निकाल पायंगे जन धन खातो के ये पैसे
कोरोना वारस के चलते भारत में भी लॉक डाउन करना पड़ा ताकि कोरोना वारस के संक्रमण को रोका जा सके। लॉक डौनल के दौरान काफी लोगो को बहुत सी मुश्किलों को सामना करना पद रहा है। खासकर उन गरीब लोगो को जिनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही ख़राब थी। इन गरीबो को सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री ने कई प्रकार की कल्याणकारी योजना की घोषणा की है। इन घोषणा के तहत देश की 20 करोड़ प्रधानमंत्री जनधन महिला खाताधारकों के खातों में तीन महीनो तक सरकार ने 500-500 रु देने कि घोषणा कि और आप को बता दे की आज (3 अप्रैल 2020) से महिलाओ के खातों में पैसे आने शुरू हो गए है। उन पेसो को महिलाये इस प्रकार से निकल पायेगी, ताकि बैंको में किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित न हो इसी को देखते हुए भारतीय बैंक समूह ने एक शेड्यूल तैयार किए है जो इस प्रकार है
इस दिन पैसे आयंगे व इस दिन ग्राहक पैसे निकाल सकेंगे
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 5 वी क़िस्त की जानकारी
कुछ बैंको के शेड्यूल
जिन बैंक खाता धारकों की खाता संख्या का अंतिम अंक 0 से लेकर 9 है
3 अप्रैल 2020 को सरकार की और से उन खातों में राशि जमा की जाएगी जिनकी खाता संख्या के अंत में 0 या 1 है। इस प्रकार 4 तारीख को उन खातों में पैसा डाला जाएगा जिनकी अंतिम खाता संख्या के अंत में 2 या 3 है। इस तरह जिन जनधन खाता धारको की अंतिम खाता संख्या 4 या 5 है उनके खातों में पैसा 7 अप्रैल को जमा होगा। और जिन खाताधारकों की खाता संख्या के अंत में 6 या 7 है उनके खातों में सरकार 8 अप्रैल को पैसा डालेगी, तथा अगली और अंतिम क़िस्त के रूप में सरकार उन खाताधारकों के खातों में पैसा डालेगी जिनकी खाता संख्या के अंत में 8 या 9 है उनके खातों में पैसा 9 अप्रैल को आएगा।
वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय ने पेसो की निकासी के संबंध में एडवाइजरी जारी है।
वित्त मंत्रालय ने सभी जनधन खाताधारकों से अपील की है की वे सभी एक साथ बैंक या एटीएम पर भीड़ एकत्रित न करे।
जिन खाताधारकों के खातों में पैसा जमा हो जाता है, वो अगले दिन या अपनी सुविधा अनुसार पैसे निकाल सकते है। ज्यादातर लोगो से अपने नज़दीकी एटीएम का उपयोग करने को कहा गया है, क्यों की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के अनुसार तीन महीनो तक किसी भी एटीएम से पैसे निकलने पैर कोई शुल्क नहीं लगेगा। अंत किसी भी बैंक या एटीएम पर भीड़ एकत्रित न करे और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए लोग अपने पैसे निकाले।
लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार ने कई गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है।
लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने कई लॉक कल्याणकारी योजना की घोषणा की है।
कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए सरकार ने पुरे देश में २१ दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन किया है। देश में लॉकडाउन के चलते कोई भूखा न रहे इसके लिए सरकार ने सभी को 5 किलो अतिरिक्त गेहू चावल दाल आदि देने कि घोषणा कि है।
1- 8.69 करोड़ किसानों को मिलेंगे 2 हजार रुपये,
2- हेल्थ कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस,
3- गरीब लोगों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज 3 महीने मुफ्त में मिलेगा,
4- मनरेगा दिहाड़ी अब 182 से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है.,
5- गरीब विधवा और गरीब दिव्यांगों को इस कठिन वक्त में दिक्कत न हो तो उन्हें 1000 रुपये अतिरिक्त तीन महीनों के लिए मिलेंगे.,
6- 20 करोड़ जनधन महिलाओं को 500 रुपये प्रति महीने,
7- उज्जवला स्कीम के तहत 3 महीने तक फ्री सिलेंडर,
8- अगले तीन महीने तक EPF सरकार भरेगी,
9- निर्माण कार्य के मजदूरों के लिए वेलफेयर फंड,
10- PF रकम निकालने की शर्तों में ढील दी जाएगी,
11- मिनरल फंड का इस्तेमाल करें राज्य,
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के लिए क्लिक करें।