स्वामित्व योजना का ऐलान:- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी हाल ही में पंचायती राज दिवस के मौके पर स्वामित्व योजना का ऐलान किया है इस योजना के अनुसार गाँवों की सभी जमीनों के कागजात तैयार किये जायेंगे और सभी जमीनों के को स्वामित्व प्रदान किया जायेगा अर्थात जिस किसी व्यक्ति की ये जमीन होगी | सरकार उसके नाम जमीन के दस्तावेज तैयार करेगी और ये सारी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी रहेगी इससे गाँवों में जमीनों के हक को लेकर जो झगड़े होते है वो काफी हद तक कम हो जायेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना का ऐलान करते हुए इस योजना को देश की पंचायतो के लिए शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत भारत में सभी ग्रामीण इलाकों में जितनी भी ज़मीने है उन अभी के दस्तावेज़ तैयार किये जायेगे। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य ग्रामीण छेत्रो की जनता के जो सम्पति को लेकर झगड़े होते है उनको खत्म करना और ज़मीन दे दस्तावेज़ के आधार पर लोगो को बैंको द्वारा ऋण उपलब्ध करना ताकि लोग अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करे , उन्हें बेंको से आसानी से ऋण प्राप्त हो।
Contents
क्या प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
दोस्तों आज हम आप को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में पूरी जानकारी देगे की प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है, इस योजना के क्या लाभ है, इस योजना में आवेदन केसे किया जाता है, इस योजना का लाभ कोन कोन ले सकते है. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना देश के ग्रामीण चेत्रो के लिए शुरू की गई है. ये योजना अभी देश के कुछ राज्यों में शुरू की गई है. और बहुत सीघ्र है इसे पुरे देश की सभी पंचायतो में लागु किया जायेगा. मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए अब इस योजना की शुरुआत की है. अब देश की सभी पंचायते भी डिजिटल इंडिया का हिस्सा बन गई है.
मोदी जी ने देश के सभी ग्राम पंचायतो के लिए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर अब सभी ग्राम पंचायतो से जुड़ी सभी समस्याओ की जानकारी रहेगी. देश का कोई भाई नागरिक इस पोर्टल पर ऑनलाइन चेक कर सकेगा की उसकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं तथा इस पोर्टल पर सभी ग्रामीणों की जमीन की पूरी जानकारी मिलेगी, ग्रामीण भारत का कोई भी नागरिक इस पोर्टल पर ऑनलाइन चेक कर सकेगा. प्रधानमंत्री जी ने पंचायती राज दिवस के मोके पर इस योजना की शुरुआत की है.
इस योजना के जरिये देश के सभी ग्रामीण इलाको की जमीनों को ड्रोन के जरिये मेपिग की जाएगी और उसके कागजात तेयार किये जायेगे. ताकि सभी नागरिको को अपनी जमीन के सरकारी कागजात मिले. और जब सभी जमीनों के कागजात तेयार हो जायेगे तो जमीन के विवाद से होने वाले झगड़े खत्म हो जायेगे. और लोग इन कागज़ातो से किसी भी बैंक से अपनी आवश्यकता अनुसार ऋण भी प्राप्त कर पायेगे. आज कल देश में जमीनों पर कब्जा करने की खबरे रोज़ आती है, और जमीन के विवाद को लेकर कई बार तो हत्या तक कर देते है लोग. इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है. ताकि सभी लोगो को उनकी जमीन के कागजात मिले जिससे उनकी जमीन पर कोई और कब्जा ना कर सके.
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभ
इस योजना से ग्रामीण लोगो को बहुत से लाभ होने वाले है. पहले अपनी जमीन के कागजात तेयार करने के लिए लोगो को कई अफसरों और दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन इस योजना के तहत अब सरकार खुद ही लोगो को उनकी जमीन के कागजात तेयार कर के देगी.
- जिस किसी की भी जमीन जायदाद होगी उसे इसके कागज़ बनाने के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी सरकार खुद ही दस्तावेज तैयार करवाने में मदद करेगी
- भू माफिया को नियंत्रण करने में सरकार को बड़ी मदद मिलेगी जिससे कोई किसी गरीब आदमी की जमीन नहीं हड़प सकेगा
- जिस व्यक्ति को सम्पति का मालिकाना हक दिया जायेगा वह व्यक्ति आसानी से बैंक से ऋण का लाभ ले सकेगा
- गाव में विकास कार्य आसानी से हो पायेगी
पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री @narendramodi ने संरपंचों से संवाद के दौरान स्वामित्व योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपदा अधिकारों पर स्पष्टता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। @PIB_India @MIB_India @PMOIndia pic.twitter.com/jIDa9vZXwB
— MyGovIndia (@mygovindia) April 25, 2020
स्वामित्व योजन का लाभ लेने के लिए आवेदन केसे करें
स्वामित्व योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप को इस योजना के पोर्टल पर जाना होगा.
- सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट https://egramswaraj.gov.in/ पर ही इसका आवेदन किया जा सकता है
- यहाँ वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र का प्रारूप आएगा उसमे मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारिया जैसे अपना नाम , पता , गाव का नाम , जिला और जमीन के बारे में दस्तावेजो सम्बंधित सारी जानकारी आप भर दीजिये
सरकार गाँवों में इलेक्ट्रॉनिक ड्रोन के माध्यम से गाँवों की सम्पति का जायजा लेगी तथा इस कार्य की जिम्मेदारी सरकार ने राजस्व विभाग व पंचायती राज मंत्रालय तथा सर्वेक्षण विभाग को दी है इसके साथ ही सरकार ने विभागों को ये आदेश जारी किया है की इस योजना पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए ताकि सभी ग्रामवासियों को अपना हक मिल सके और सम्पति का स्वामी अपनी जमीन का उपयोग अपने सुविधानुसार कर सके तथा अभी तक प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत देश के 6 राज्यों में ही हुई है लेकिन आगे जल्द ही भारत के सभी राज्यों में इसे लागू कर दिया जायेगा
स्वामित्व योजन का लक्ष्य क्या है
- मोदी जी ने बताया कि गाँवों में सम्पति को लेकर जो वाद विवाद चलता रहता है कभी कभार जमीन जायदाद के झगड़े को लेकर हत्या तक हो जाती है तो गाँवों की इस व्यवस्था को सुधारना ही योजना का एक मात्र लक्ष्य है
- विभागीय जानकारी के अनुसार देश की ज्यादातर जनता अभी तक गाँवों में ही निवास करती है पर उनके पास अपनी जमीन के डॉक्यूमेंट नही होते है इस योजना के माध्यम से सरकार उनको उनकी जमीन के डॉक्यूमेंट बनाकर देगी जिससे जमीनी जायदाद के सारे झगड़े की जड़ ही ख़तम हो जाएगी
- गाँवों के लोगो का शहर की तरफ पलायन करने का कारण यही रहता है के गाँव के लोगो के पास रोजगार नहीं होता है वहीं इस योजना के आ जाने से मालिको को अपनी सम्पति का अधिकार मिल जायेगा जिसके आधार वो बैंक से ऋण लेकर अपनी जमीन पर नया रोजगार भी शुरू कर सकते है.