राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना: राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के बेरोजगार लोगों की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए “बेरोजगारी भत्ता योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोज़गार युवक व युवतियों को राज्य सरकार के द्वारा एक निश्चित राशि प्रति माह प्रदान की जाएगी। इस राशि को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के द्वारा लाभार्थी को प्रदान किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को अपने परिवार पर निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर बनाना है।
यह योजना भारत में किसी अन्य राज्य की तुलना में ज्यादा बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है। इस योजना से बेरोजगार अपनी पढ़ाई का खर्च आसानी से उठा पाएगा।
इस योजना के अंतर्गत 82 हज़ार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इस योजना का फायदा उन बेरोजगार युवाओं को प्राप्त होगा। जिन्हें पढ़ाई के बाद भी नौकरी नहीं प्राप्त है। पहले बेरोजगार युवाओं को ₹750 तक की राशि प्राप्त होती थी लेकिन वर्तमान समय में इस राशि को बढ़ाकर ₹3500 कर दिया गया है।
आज हम आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
Contents
बेरोजगारी भत्ता राजस्थान
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility criteria for unemployment allowance scheme):
1. इस योजना के पात्र मात्र राजस्थान के मूल निवासी ही होंगे।
2. इस योजना में आवेदन करने के लिए बेरोज़गारी युवक, युवतियों की ग्रेजुएशन कंप्लीट होने चाहिए।
3. आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
4. आवेदक अन्य किसी सरकारी योजना का फायदा ले रहा है, तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा।
5. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for unemployment allowance scheme) ;
1. आवेदक का आधार कार्ड.
2. आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र.
3. आवेदक का राशन कार्ड.
4. आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र.
5. आवेदक के सभी ओरिजिनल शिक्षा प्रमाण पत्र.
6. आवेदक के 10वीं 12वीं व ग्रेजुएशन की मार्कशीट.
7. आवेदक के दो पासपोर्ट साइज फोटो.
8. आवेदक के बैंक डायरी की फोटो प्रति.
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन
बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने का तरीका (Method of applying for employment allowance scheme) ;
इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए:
1. राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx पर जाकर आवेदन करना होगा।
2. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक वेब पेज ओपन होगा।
3. इस वेब पेज में आपको अपनी SSO ID और पासवर्ड लगाकर नेक्स्ट पेज ओपन करना होगा (अगर आपकी SSO ID नहीं है तो इसे जरूर बनवा लें).
4. नेक्स्ट पेज पर आपको एंप्लॉयमेंट फॉर्म पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने इस योजना का फॉर्म खुल जाएगा।
5. इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी। उसके बाद आपको अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों को स्कैन करवा कर इस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
6. फॉर्म के कंप्लीट होने पर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप इस योजना के पात्र बन जाएंगे।
7. फॉर्म के अप्रूव होने के बाद आपके खाते में सरकार के द्वारा ₹3500 प्रति महीना ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के लिए क्लिक करें।