पीएम किसान योजना के सभी किसानों को मिलेगा (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ

पीएम किसान योजना के सभी किसानों को मिलेगा (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ:- दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है की जितने भी किसानो ने पीएम किसान योजना में पंजीयन करवाया है उन सभी किसानो के लिए सरकार क्रेडिट कार्ड भी बनवाएगी । देश के किसानो को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने इस योजन की शुरुआत की है जिसका लक्ष्य है किसानो को फ्री में क्रेडिट कार्ड बनवाकर देना जिसके बाद किसानो को लगभग 1।60  लाख रूपये टेक का ऋण बैंक से बिना किसी गारंटी के KCC की सहायता से मिल जायेगा और साथ ही किसान 2 लाख रूपये तक का लोन केवल 4 प्रतिशत ब्याज पर ले पाएंगे ।

Kisan Credit Card Yojana
Kisan Credit Card Yojana

Contents

(KCC) किसान क्रेडिट कार्ड योजना

2022 तक 3 करोड़ किसानो को क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य मोदी सरकार द्वारा रखे गया है ।  और किसानो को क्रेडिट कार्ड बनवाने में कोई ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार ने बैंको के लिए आदेश जारी किये थे की लोगो को काम से काम औपचारिकताओं के साथ क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जाये लेकिन फिर कुछ बैंको के द्वारा किसान को आसानी से क्रेडिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिससे किसानो को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है परिणामस्वररूप सरकार ने किसानो को फ्री क्रेडिट कार्ड बनवाकर देने के लिए जगह जगह कैंप लगवाए ताकि किसान को आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल सके

 किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

शिविर में क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पहले आप स्थानीय प्रशासन की मदद से कहा शिविर चलवाया जा रहा है इसका पता लगाए और अपने सारे जरुई कागजात लेकर वहां पहुंचे

सभी राज्यों के कलेक्टरो द्वारा अपने जिले में पीएम किसान योजना के लाभार्थीयो को केसीसी के दायरे में लाने हेतु तहसील स्त्तर पर शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं | पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानो था अन्य सभी किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के दायरे में लाने के लिये सभी विकासखंडो में चौपाल लगाई जाएगी |

जो किसान जिस राज्य से है वो अपने नज़दीकी विकास अधिकारी से सम्पर्क कर के पता लगा ले की किस दिन उनके गांव या तहसील स्तर पर केसीसी के लिये शिविर कब लगने वाला है। इस की जानकारी प्राप्त कर ले और केसीसी से सम्बित सभी कागज़ात तैयार रखे ताकि आप को समय पर क्रेडिट कार्ड मिल जाए।

बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

जिस बैंक से  किसानो को पीएम योजा की सहायता राशि मिल रही है किसान को उस बैंक में जाकर ही किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा जिसमे एक छोटा सा आवेदन पत्र भरकर ही देना होगा क्योकि उसी बैंक से आपको पीएम किसान योजन का पैसा मिल रहा है तो बैंक के पास साडी जानकारी पहले से उपलब्ध होगी तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं आएगी फिर भी जो डॉक्यूमेंट आपको ले जाने चाहिए उसकी लिस्ट हम यहां नीचे दे रहे है  और यदि आपका बैंक में आसानी से क्रेडिट कार्ड नहीं बने तो सरकार ने इसके लिए शिविर भी लगाए है

किसान क्रेडिट कार्ड योजन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
  • आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली या पानी का बिल
  • आपके जमीन के कागजात जिस पर आप खेती करते है
  • बैंक पासबुक

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के फायदे

-इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप बैंक से १।६० लाख रूपये तक का लोन बिना कुछ गिरवी रखे ले सकते है लेकिन आपके पास खेती के लिए जमीन होनी चाहिए

-इसके अलावा  पशुपालन और मछलीपालन करने वाले किसान बैंक से इस क्रेडिट कार्ड की मदद से 2  लाख का लोन 4 परसेंट की ब्याज दर पर ले सकते है जिससे किसानो का अब ज्यादा ब्याज दर पर साहूकारों से ऋण नहीं लेना पड़ेगा

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता

सभी किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये निम्नलिखित कागज़ातों की आवशयकता होती है।

  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 75 साल से काम होनी चाहिए
  • आपके पास खुद की या हिस्सेदारी में जमीन होनी चाहिए
  • किरायेदार किसान और मौखिक पटटे पर खेती करने वाले किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते है
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देशय
  • किसानो का घर के खर्चे आसानी से चल सके
  • किसान अपनी फसल को बेचने के लिए खर्चे  मिल सके
  • फसल काटने के बाद का खर्चा निकल सके
  • कृषि कार्यो में कोई निवेश कर सके जैसे कोई नयी तकनीक की मशीनरी या जमीन खरीदना इत्यादि
  • ट्रेक्टर इत्यादि खरीदने में आया खर्च पूरा करने के लिए
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर Click Here
    किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
    सभी सरकारी योजना Click Here
    प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
    प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

    Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।

Leave a Comment

%d bloggers like this: