(रजिस्ट्रेशन) ड्राइवर कोरोना सहायता योजना दिल्ली | Driver Sahayata Yojana ऑनलाइन आवेदन, Driver Corona Help

ड्राइवर कोरोना सहायता योजना दिल्ली: इस योजना की शुरुआत नयी दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा केवल दिल्ली के सार्वजनिक वाहन चालकों को 5000 रूपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की लिए की गयी है । जैसा की सब जानते है भयंकर कोरोना वायरस की महामारी के चलते पुरे भारत में 3 मई तक केंद्र सरकार द्वारा लोकडाउन किया गया तो कोई सड़क पर कोई भी वाहन नहीं चल रहा है जिसकी वजह से ऑटो चालक, टैक्सी चालक, ई-रिक्शा चालाक तथा सभी सार्वजनिक वहां चालक जो वाहन चला के अपनी रोजी रोटी कमाते थे उनका रोजग्गर बंद हो गया है। ऐसे गरीब ड्राइवर इस महामारी के दौर में अपना पेट भर सके इसी लक्ष्य के साथ दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना का सुभारम्भ 12 अप्रैल 2020 को किया गया था और इसके ऑनलाइन आवेदन भी इस महिने के 13 तारीख से शुरू हो चुके आपको सारी जानकारी जैसे की कैसे और कहा से आवेदन करना है था और इसकी पूरी प्रक्रिया हम यहाँ नीचे समझा रहे है ।

Driver Corona Sahayta Yojana Delhi
Driver Corona Sahayta Yojana Delhi

Contents

दिल्ली ड्राइवर कोरोना सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

  1. इस योजन का लाभ लेने के लिए आपको दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://transport.delhi.gov.in/home/transport-department डिपार्टमेंट पर जाना होगा
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होमपेज के ऊपर ही  “एप्लीकेशन फॉर फाइनेंसियल असिस्टेंस” नाम का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन हो जायेगा । इस पेज के ऊपर आपको योजन से सम्बंधित सारी जानकारी मिलेगी उसे ध्यानपूर्वक पढ़ कर “क्लिक हियर” ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर कर दे ।।
  3. उसेक बाद आगे के कॉलम्स में आपको अपनी जानकारी जैसे की जनम तिथि,आधार कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल, पसव बैज नंबर आदि और मोबाइल नंबर आदि भरने होंगे
  4. उसके बाद आपको बैंक डिटेल में खता संख्या व IFSC कोड पूरी डिटेल भरनी है
  5. उसके बाद “सब्मिट ” ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  6. यदि आपने सारी जानकारी सही भरी है तो उसके बाद विभाग आपकी जानकारी को सत्यापित करेगा और पूरा विरिफिकेशन होने के बाद आपके दिए हुए आकउंट में 5000 रूपये की राशि स्थानांतरित करदी जाएगी ।
  7. आवेदन की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है तो इस तारीख से पहले ही आवेदन करने पर आप योजना का लाभ ले सकते है
  8. यदि आवेदन करने के दौरान कोई भी समस्या आपको आती है तो सरकार ने इसके लिए भी एक हेल्पलाइन नंबर शुरु किया जहां पर फ़ोन करके आप इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी ले सकते है

हेल्पलाइन नंबर – 011-23930763, 011-23970290

योजना के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए

  1. आवदेनकर्ता का खुद का आधार कार्ड
  2. आवेदनकर्ता का किसी बैंक में आकउंट होना चाहिए
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4.  PSP बैच नंबर
  5. मोबाइल नंबर
  6. जन्मा तिथि

योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है व पात्रता

  1. -इस योजना का लाभ केवल वो ही सार्वजनिक वाहन चालक ले सकते है जिन्होंने 23 मार्च 2020 तक का सार्वजनिक वाहन का बैच प्रपात किया है
  2. आपका बैंक आकउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है अगर आपका आधार कार्ड बैंक आकउंट से जुड़ा हुआ नहीं है तो किसी इ-मित्र से
    आकउंट को आधार से लिंक करवा लीजिए। यह आगे भी आपके काफी जगह काम आएगा । क्योकि सहायता राशि सीढ़ी दबप द्वारा सीही बैंक अकाउंट में ही भेजी जाएगी
  3.  दिल्ली के केवल वही पब्लिक ड्राइवर जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है केवल उन्हें ही सरकार के द्वारा 5000 की सहायता राशि दी जाएगी
  4. यदि किसी का लाइसेंस 1 फ़रवरी 2020 को समपार हुआ है तो भी आवेदनकर्ता सहायता राशि लेने का पात्र होगा
  5. ड्राइवर का पसव 23 मार्च 2020 से पहले का होना चाहिए

दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना का विवरण

योजना का नाम योजना      ड्राइवर कोरोना सहायता योजना दिल्ली
योजना का प्रकार       राज्य सरकार
जारी तिथि      12 अप्रैल 2020
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि     13 अप्रैल 2020
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि     27 अप्रैल 2020
लाभार्थी   सभी पब्लिक सर्विस वाहन चलाने ड्राइवर (PSV Bedge)
उद्देश्य   आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ   आर्थिक 5000 रुपए
आधिकारिक वेबसाइट http://transport.delhi.gov.in/home/transport-department

 

योजना से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी

-दिल्ली राज्य सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट करके बताये की दिल्ली के सार्वजनिक वाहन चालकों के काफी टाइम से सन्देश मिल रहे थे की लोकडाउन के अंदर उनकी रोजी रोटी बंद हो गयी है तो कुछ व्यवस्था की जाये जिसके उत्तर में मुख्यमंत्री जी कहा था की सभी दिल्लीवासी मेरे भाई जैसे है में उन्हें भूख मरने नहीं दूंगा और योजना के माध्यम से सभी सार्वजनिक वाहन चालकों के खातों में 5000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी

Driver Sahayta Yojana
Driver Sahayta Yojana

– दिल्ली सरकार के ही परिवहन मंत्री ने अपने ऑफिसियल ट्वीट के जरिये ये भी बताया की विभाग की वेबसाइट में अचानक बहुत ज्यादा आवेदनकर्ताओ के ट्रैफिक आ जाने की वजह से वेबसाइट में समस्या आ रही तो इस समाधान जल्द
ही किया जायेगा

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर Click Here
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

 

Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।

Leave a Comment

%d bloggers like this: