प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन , रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,पात्रता । PM Balika Anudan Yojana 2020

Pradhanmantri Balika Anudan Yojana

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना:- भारत सरकार द्वारा यह योजना इसलिए शुरू की गयी है ताकि भारतीय बेटियों के विवाह के समय उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके जिससे बेटियों के पिताओ को शादी के खर्च से थोड़ी राहत प्रदान की जा सके। हमारे समाज में आज भी पुत्री के जनम के समय से ही एक पिता को उसके विवाह के खर्च की चिंता सताने लगती और कई रूढ़िवादी सोच के लोग आज भी पुत्री को बोझ समझते है समाज के ऐसे लोग बेटी को बोझ न समझे इस विचारधार के साथ सरकार ने यह योजना शुरू की है और इस योजन के तहत गरीब परिवार के लोगो की बेटियों को 50000  रूपये की राशि एक साथ उनके विवाह के समय दी जाती है ताकि विवाह का खर्चा आसानी से निकल सके नीचे हमने इस योजन के पूरी डिटेल प्रदान करेने की कोशिश की है.

Pradhanmantri Balika Anudan Yojana
Pradhanmantri Balika Anudan Yojana

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना

हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी वार्षिक आय बहुत कम है। और यदि ऐसे गरीब परिवार में किसी लड़की का जन्म हो जाता है। तो वो लोग लड़कियों को बोझ समझने लगते है। क्योकि आज की इस मेह्गाई के दौर में लड़कियों को पढ़ाना बहुत ही मुश्किल है और इससे भी बड़ी समस्या ये है की जब लड़की की उम्र शादी की हो जाती है तो घरवालों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। और वो समस्या है दहेज़ की इस की वजह से लोग बेटियों को बोझ समझते है। केंद्र सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के तहत सरकार द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहन की राशि दी जाती है । जब लड़की की शादी होती है उस समय द्वारा बालिका अनुदान योजना के तहत अनुदान की राशि दी जाती है।

PM Balika Anudan Yojana 2020

पीएम बालिका अनुदान योजना की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा देश के गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है। इस योजना में BPL परिवार की अधिकतम दो बेटियों की शादी के लिए 50000 रूपये की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। तथा सामान्य BPL श्रेणी के परिवार की विधवा महिलाओ की दो बेटियों के लिए भी 50000 रूपये सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।

इस लेख में हम आप को बतायेगे की इस प्रकार आप बालिका अनुदान योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है। आवेदन करने की पूरी प्रकिरिया को समझायेंगे पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़िए।

बालिका अनुदान योजना को राज्यों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नाम से भी जाना जाता है

बालिका अनुदान योजना का लाभ लेने के  लिए कौनसी  भारतीय बालिकाएं योग्य होगी

  • केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे
  • एक परिवार से अधिकतम दो बालिका इस योजना  की राशि ले सकती है पर उस दशा में परिवार में केेवाल दो संताने लड़किया ही होनी चाहिए  ।
  • किन्तु यदि कोई महिला पहले या दुसरे प्रसव में एक साथ दो पुत्रियों को जनम देती है तो महिला के तीन पुत्रिया इस योजना का लाभ उठा सकती है
  • बालिका के परिवार की वार्षिक आय 30000  रूपये से कम की होनी चाहिए
  • बालिका ने सरकार द्वारा चलायी गयी अन्य किसी ऐसी योजना से राशि प्राप्त नहीं की हो
  • यदि किसी ने बालिका को गोद लिया है तो उसके दस्तावेज होने चाहिए और फिर गोद ली हई बालिका भी इस योजना का फायदा ले सकेगी
  • योजना की लाभार्थी बालिका के माता या पिता दोनों में किसी एक ने मजदूर के रूप में किसी निर्माण कार्य में एक साल तक कार्य किया हो

पीएम बालिका अनुदान योजना 2020 पात्रता

योजना का लाभ लेने के लिए महिला / पुरुष जो bpl परिवार का सदस्य हो और उसने कम से कम एक वर्ष तक इस योजना में अंशदान जमा किया हो.
BPL और सामान्य BPL  परिवार की पहली बालिका को लाभ मिलेगा और दूसरी बालिका को लाभ तभी मिलेगा जब दोनों सन्तान बालिका हो.
येदी किसी परिवार में बालिका नहीं होती है. और वो परिवार किसी बालिका को क़ानूनी रूप से गोद लेते है. तो उस बालिका को बालिका अनुदान योजना का लाभ मिलेगा.
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र का होना जरूरी है.
अनुदान की राशी बालिका के विवाह के समय ही मिलेगी.
बालिका अनुदान का लाभ तभी मिलेगा जब किसी अन्य योजना का लाभ न लिया हो.

बालिका अनुदान योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • क्योकि यह योजना बालिका के विवाह के लिए है तो विवाह के समय बालिका के शादी का  कार्ड दिखाना होगा
  • बैंक  अकाउंट नंबर क्योकि योजना की राशि सीधे पुत्री के बैंक खाते  में डीबीटी के द्वारा भेजी जाएगी
  • बैंक खाते  से जुड़ा हुआ आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो जो 6 महीने से पहले कि नहीं होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाली बालिका का  जाती प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • परिवार कि आय का प्रमाण पत्र
  • बालिका कि आयु का प्रमाण पत्र
  • पुत्री का मूल निवास प्रमाण पत्र

PM Balika Anudan Yojana 2020 में आवेदन कैसे करे

– योजना के लिए आवेदन करने की अभी कोई ऑफिसियल वेबसाइट लांच सरकार के द्वारा है कि गयी है जैसे है कोई सरकार ऑफिसियल वेबसाइट बनाती है हम आपको उसका लिंक हमारी साइट के माध्यम से जरूर प्रदान कराएँगे । इसके लिए आप हमारी साइट बुकमार्क कर लीजिये या सब्सक्राइब कर लीजिये

बालिका अनुदान योजना का लक्ष्य

  • महिलाओ को सरंक्षण प्रदान करना
  • समाज में पुरुषो की बेटियों के प्रति सोच बदलना
  • समाज में BPL परिवारों का स्तर ऊँचा उठाना
  • परिवारों को जरुरत के समय उचित वित्तीय सहायता प्रदान करवाना ताकि उन्हें किसी साहूकार से महंगे ब्याज दर पर ऋण न लेना पड़े
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर Click Here
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।