आत्म निर्भर योजना:- हम्रारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र जो मोदी ने 12 मई, मंगलवार को रात लाइव आकर देश के गरीब व निचले तमगे के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोसणा की है| मोदीजी ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि इस भयंकर महामारी के चलते हमारी अर्थव्यवस्था का स्तर काफी गिरा है लेकिन इस आर्थिक पैकेज के माध्यम से हम हमारी आर्थिक व्यवस्था को फिर से मजबूत करेंगे और ये आर्थिक पैकेज भारत की अर्थव्यवस्था की एक अहम् कड़ी के रूप में काम करेगा | इस आर्थिक पैकेज से किसानो के हालत में सुधर होगा और देश के निवेश कर्ताओं को भी इससे बहुत फायदा मिलेगा |


आत्म निर्भर योजना 2020
यह आर्थिक पैकेज भारत की जीडीपी का करीब करीब 10% के बराबर है 13 मई को हमारे देश की वित्त मंत्री इस पैकेज के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगी इस केंद्र सरकार के इतने बड़े आर्थिक पैकेज को किस तरह उपयोग किया जाएगा और किस तरह से यह देश की गरीबो तक पहुचेगा | इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में देश से कहा कि भारत ने पिछले छ साले में अपनी अर्थव्यस्था में बहुत अधिक सुधर किया है लेकिन अब भारत को अब इसमें विश्व स्तर पर सुधार करना होगा ताकि आने वाले दिनों में भारत एक नयी शक्ति बनकर दुनिया के सामने उभरे
मोदी ने की 20 लाख करोड़ रुपयों के आर्थिक पैकेज की घोषणा
ये पैकेज देश के उस श्रमिक वर्ग के लिए है जिसने देश की इस संकट की घडी में भी मदद की है और अपने सेवाओ को यथावत बनाये रखा है | देश के किसानो, मछुवारो, रेडी लगाकर सब्जी बेचने वाले, संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूर इन सब को इस आर्थिक पैकेज से लाभ प्रदान किया जाएगा क्योकि ये लोग ही जो देश के लिए हर रोज पसीना बहाकर काम करते है और सभी देशवासियों और उच्च वर्ग के लोगो के लिए प्रत्यक्ष रूप से अपने सेवा देते है
आत्म निर्भर योजना का उद्देश्य
इसके साथ ही मोदी जी ने ये भी कहा की इतनी बड़ी महामारी के चलते बड़े बड़े देशो की अर्थव्यस्था भी चकनाचूर हो गयी है वही भारत के स्थानीय लोगो ने ही हमारी मदद की और हमारे भारत के बनाये गए उत्पादों से हमारे दैनिक जीवन की जरूरतों की पूर्ती हो सके इसलिए हमारे प्रधानमन्त्री देश के लोगो से आग्रह किया है कि वो आने वाले दिनों में देशी वस्तुओ का ही उपभोग करे जिससे कि भारत की वित्त व्यवस्था मजबूत होगी और हमारे स्थानीय लोगो के लिए और भी ज्यादा रोगगार के अवसर उत्पन्न होंगे और यदि आने वाले समय में कोई भी और महामारी आ भी जाती है तो हमारी अर्थ्व्यस्था इतनी मजबूत होगी कि किसी भी बड़े संकट से बड़े आसानी से हम निपट सकेंगे लेकिन इस सब के लिए हमें अपने लोगो के द्वारा बनायी लोकल ब्रांड्स का ही उपयोग करना होगो और हमें खुद ही इसका प्रचार परसार करके हमें अपनी ही चीजों को ब्रांड बनाना है क्योकि कोरोना जैसे संकट की घड़ी में हमारे देश के रतन टाटा जैसे उद्योगपतियों ने ही हमारी आर्थिक मदद की न के कोई विदेश उद्योगपतियों ने, जिनका सामन ब्रांड समझकर खरीदते है
आत्म निर्भर भारत योजना के लाभ
मोदी जी ने अपन संबोधन में कहा कि इस आर्थिक पैकेज से हमारे देश के सभी वर्गों की कुशलता बढ़ेगी और गुणवत्ता में भी सुधार होगा और हम वित्तीय दृष्टी से आत्मनिर्भर बन सकेंगे | इसके साथ उन्होंने बताया की इस संकट में हमारे देश की लोग रोजाना के लगभग दो लाख से भी जयादा पीपीटी किट बना रहे है जो कि इस संकट के दौर में हमें संक्रमण से बचने में मदद करेंगे और भारत दुसरा सबसे बड़ा देश है जो इतने किट तैयार कर रहा है की हम अपने देश के साथ दुसरे देश के लोगो की भी मदद कर पायेंगे और ये सब मुमकिन हुआ है देश के श्रमिको के वजह से और इसी कारण मोदीजी ने देश को और ज्यादा सुद्रढ़ बनाने के लिए इतने बड़े आर्थिक पैकेज की घोसणा की है.