(सूची) नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 कैसे देखे | Download MGNREGA Job Card List 2020 Online

Nrega Job Card List

नरेगा जॉब कार्ड सूची कैसे देखे:- यदि नरेगा जॉब कार्ड सूची में आपका नाम होता है तो आपको सरकार के द्वारा 100 दिन के लिए रोजगार प्रदान किया जाता है  सरकार ने यह योजना इसलिए शुरू की थी ताकि लोगो को अपना घर छोड़कर शहर की तरफ रूख न करना पड़े और नरेगा योजना का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है तो यदि आपने भी नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है तो आप इस सूची में अपना नाम ऑनलाइन भी देख सकते है.

Nrega Job Card List
Nrega Job Card List

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 को सरकार ने आधिकारिक रूप से MGNREGA के पोर्टल पर उपलोड कर दी गई है. देश के जो नागरिक जिन्होने नरेगा जोब कार्ड के लिए आवेदन किया था. वो नरेगा जॉब कार्ड 2020 की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो वे लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से MGNREGA की Official Website पर जाकर नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट को चेक कर सकते है और अपना नाम व अपने गाव के लोगो के नाम चेक कर सकते है. नरेगा को केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चलाया जा रहा है. इस योजना में कोई भी ग्रामीण नागरिक आवेदन करके 120 दिनों तक रोज़गार प्राप्त कर सकता है.

नरेगा जॉब कार्ड सूचीं में ऑनलाइन नाम केसे देखने

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.nrega.nic.in  पर जाना है
  • यहाँ जाने के बाद वहां होम पेज पर ही आपको पंचायत नाम से एक आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर देने पर दूसरा पेज खुल जायेगा
  • नए पेज में आपको ग्राम पंचायत आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ क्लिक करने के बाद जनरल रिपोर्ट आप्शन पर जाना है उसके बाद जॉब कार्ड आप्शन पर क्लिक कर दीजिये और उसके बाद इसी क्रम में जॉब स्लिप आप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद सूची में अपना नाम देखने के लिए, जिस राज्य में आप रहते है वो राज्य को क्लिक करे
  • राज्य वॉर सूचि देखने के लिए यहा क्लिक कीजिय 
  • उसके बाद यदि आप 2020 की सूची में अपना नाम ढूंढ रहे है तो आपको 2020 सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद अपना ब्लाक तथा उसके बाद अपनी पंचायत चुने
  • यहाँ आपको नए पेज पर जॉब कार्ड इशू का आप्शन मिलगा उस पर क्लिक करके यहाँ आपको अपने गावे के सारे जॉब कार्ड की सोची मिलेगी आप अपनी यूनिक पंजीयन संख्या भरकर यहाँ से अपना नरेगा जॉब कार्ड प्रिंट आउट करवा सकते है

नरेगा जॉब कार्ड सूची 2020

नरेगा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वरा की गयी थी इस योजना का लक्ष्य है के गाव में रोजगार के अवसर प्रदान हो सके और साथ में गावं में भी शहर की ही भांति विकास कार्य चलता रहे जिससे लोगो को ग्राम स्तर पर ज्यादा दुविधा का सामना न करना पड़े इसके अलावा छतीसगढ़ साकार में तो ग्राम स्तर पर 150 दिन के लिए ग्रामीणों को रोजगार दिया जाता है जबकि अन्य राज्यों में केवल 100 दिन रोजगार पाने का ही प्रावधान है

नरेगा योजना से क्या लाभ है

इस योजना में जिस व्यक्ति के पास नरेगा जॉब कार्ड होता है उसे सरकार के द्वरा कार्ड बनने के 15 दिन के अन्दर रोजगार के व्यवस्था करवाई जाती है और उसके महनत का पैसा सीधे उसके बैंक खाते में भेज दिया जाता और यदि दुर्भाग्यवश आवेदन करने वाले नागरिक को रोजगार प्रदान नहीं किया जाता है तो उसे इसके एवज में बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान भी इस योजना में है

नरेगा योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता

  • आवेदनकरता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  •  इस योजना के लिए ग्राम स्तर अर्थात ग्राम पंचायत के नागरिक है आवेदन कर सकते है यह योजना के नगर में रहने वाले लोगो के लिए नहीं है

नरेगा योजना के लिए आवेदन केसे करे

इस योजना के लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन ही उपलब्ध है और आपको अपने स्थनीय पंचायत से आवेदन पत्र मिल जायेगा जिसमे आवश्यक जानकारी जैसे नाम ,पता और डॉक्यूमेंट सम्बन्धी जानकारी भरकर वापस पंचायत पर ही जमा कर सकते है इसके अलवा आप चाहे तो ऊपर दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है

नरेगा योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  •  परिवार के मुखिया की आय कर प्रमाण पत्र

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 NREGA List (राज्यवार) विवरण

दोस्तों हमने उपर आप को नरेगा जॉब कार्ड 2020 लिस्ट को ऑनलाइन चेक करना बताया है की किस प्रकार आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है. अब हम आप को हर राज्य की नरेगा जाब कार्ड लिस्ट का लिंक दे रहे है. जिस पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को भरके आप अपने राज्य के अनुसार लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

क्र.नं राज्य जॉब कार्ड लिस्ट का विवरण 
1. अंडमान और निकोबार लिस्ट देखें 
2. अरुणाचल प्रदेश लिस्ट देखें
3. असम लिस्ट देखें
4. बिहार लिस्ट देखें
5. चंडीगढ़ लिस्ट देखें
6. छत्तीसगढ़ लिस्ट देखें
7. दादरा और नगर हवेली लिस्ट देखें
8. दमन और दीव लिस्ट देखें
9. गोवा लिस्ट देखें
10. गुजरात लिस्ट देखें
11. हरियाणा लिस्ट देखें
12. हिमाचल प्रदेश लिस्ट देखें
13. जम्मू और कश्मीर लिस्ट देखें
14. झारखंड लिस्ट देखें
15. कर्नाटक लिस्ट देखें
16. केरल लिस्ट देखें
17. लक्षद्वीप लिस्ट देखें
18. मध्य प्रदेश लिस्ट देखें
19. महाराष्ट्र लिस्ट देखें
20. मणिपुर लिस्ट देखें
21. मेघालय लिस्ट देखें
22. मिज़ोरम लिस्ट देखें
23. नागालैंड लिस्ट देखें
24. ओडिशा लिस्ट देखें
25. पुदुच्चेरी लिस्ट देखें
26. पंजाब लिस्ट देखें
27. राजस्थान लिस्ट देखें
28. सिक्किम लिस्ट देखें
29. तमिलनाडु लिस्ट देखें
30. त्रिपुरा लिस्ट देखें
31. उत्तर प्रदेश लिस्ट देखें
32. उत्तराखंड लिस्ट देखें
33. पश्चिम बंगाल लिस्ट देखें