नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन | छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे | Noni Suraksha Yojana Online Apply Chhattisgarh

नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़:- यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में चलायी जा रही है इस योजना के अनुसार जब बालिका 12वी पास कर लेती है और साथ में यदि उम्र भी 18 वर्ष हो जाती है तो उसे 1 लाख रूपये सरकार के द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है जिसे बालिका अपने भविष्य के शिक्षा के लिए निवेश कर सकती है सरकार के द्वारा यह योजना 2014 में शुरू की गयी थी लेकिन दुख की बात यह है जानकारी का आभाव होने के कारण इस योजना के लिए बहुत ही कम आवेदन विभाग को प्राप्त हुए है

Noni Suraksha Yojana
Noni Suraksha Yojana

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की 12वी पास बेटियों  को 1 लाख रूपये सहायता राशी के रूप में सरकार उनके बैंक खाते में जमा कराती  है. छत्तीसगढ़ सरकार ने सन 2014 में नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत राज्य की लाडली बेटियों को 12वी क्लास पास करने और 18 वर्ष की उम्र होने पर सरकार द्वारा सहायता राशी के रूप में 1 लाख रूपये लड़की के खाते में ट्रान्सफर कर दिए जाते है. सरकार इस योजना के दारा लोगो के मन में बेटियों के प्रति जो गलत धारणा है. उसे बदलना चाहती है. जब लोगो की सोच बदलेगी तभी बेटियों को एक अच्छा जीवन मिलेगा, कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम होगी, पुरुषो की तुलना में महिलाओ के लिंगानुपात में जो गिरावट आ रही है, उसमे सुधार होगा तथा महिलाये और भी अधिक शश्क्त बनेगी. इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है.

नोनी सुरक्षा योजना (Noni Surksha Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है.

छत्तीसगढ़ राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों को 12वी क्लास पास करने और 18 वर्ष की उम्र होने पर सरकार द्वारा नोनी योजना के तहत 1लख रुपयों की सहायता राशी लड़की को उसके बैंक खाते में दी जाती है. नोनी योजना की कुछ शर्ते और नियम है जो लडकिया इस योजना की सभी शर्तो और पात्रता को पूरा करती है उनके सरकार द्वारा सहायता राशी प्रदान की जाती है. हम आप को नोनी सुरक्षा योजना के नियम, पात्रता और सभी शर्तो के बारे में बतायेगे और इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करना है वो भी बतायेगे. इन सभी की जानकारी के लिए हमारे लेख को पूरा पढ़े.

Contents

नोनी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता

  • बालिका छत्तीसगढ़ की मूल निवासी होनी चाहिए क्योकि यह योजना के केवल छत्तीसगढ़ के लिए है
  • आवेदन करने वाली बालिका का परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता हो
  • बालिका के माता- पिता का या उसको पालने वाले परिवार का छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास विभाग ने अपने सर्वे के दौरान गरीबी रेखा की सूचि में नाम दर्ज किया हो
  • जिस बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ है केवल वही बालिका इस योजना का लाभ लेने की पात्र समझी जाएगी
  • नोनी सुरक्षा योजना में एक परिवार से ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों को ही लाभ प्रदान किया जा सकता है.

नोनी सुरक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • लाभार्थी होने वाली बालिका का जनम प्रमाण पत्र
  • बालिका के परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड
  • परिवार के बैंक पासबुक की कॉपी

नोनी सुरक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे? 

  1. नोनी सुरक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है इसके लिए आपको सबसे पहले www.nonisuraksha.cgstate.gov.in  वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  2. यहाँ आपको होम पेज के ऊपर ही registration का आप्शन मिलेगा
  3. रजिस्टर करने के बाद वहा आपको योजना का लाभ लेने वाली बेटी का नाम , जनम तिथि , बीपीअल कार्ड नंबर ,आधार कार्ड नंबर,लड़की के पिता का नाम, जाती ,पिता की आय आदि भर होगा
  4. फॉर्म को सबमिट कर दीजिये और रिकोर्ड के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लीजिये

नोनी सुरक्षा योजना शुरू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य

नोनी सुरक्षा योजना शुरू करने से राज्य की बेटी को अपनी उच्च शिक्षा  प्राप्त करने में मदद मिलेगी और परिवार को बेटी बोझ नहीं लगेगी और लडकिया भी आर्थिक मदद मिलने  से आत्मनिर्भर बनेगी | इस योजना के शुरू हो जाने से समाज में लोगो की बेटियों के प्रति सोच बदलेगी और भ्रूण हत्या जैसो निर्मम अपराधो में कमी देखने को मिलेगी | बेटी के 18 वर्ष के होते पर ही 1 लाख रूपये की मदद मिलेगी तो कोई पिता अपनी पुत्री का बाल विवाह नहीं करवाएगा और बाल विवाह जैसी कुरितीय भी समाज से विलुप्त होगी जिससे समाज की बालिकाओं को पढने लिखने का  पूरा समय मिलेगा और वो अपने पैरो पर खड़ी हो पाएगी

नोनी सुरक्षा योजना से जुड़े अन्य बिंदु

नोनी सुरक्षा योजना से जुड़ने वाले परिवार को एक शपथ पत्र लिखकर विभाग को देना होता है की वो दो से अधिक संतान नहीं करेंगे लेकिन सामान्यता गरीब जनता को तो योजना से  जुड़े तथ्यो की जानकारी होती नहीं और विभाग की कार्यकर्ताओं ने इतनी मेहनत की नहीं कि योजना की जानकारी सब तक पहुचे यही कारण है के सरकार के पास अब तक लगभग 500 के करीब ही आवेदन आये है

नोनी सुरक्षा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 

अगर आप नोनी सुरक्षा योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते तो आप इस मेल आईडी पर मेल करके इस सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त कर सकते है. सरकार डरा नोनी सुरक्षा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किये गए है. निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़  0771- 2234192 आप इन नम्बरों पर कॉल करके भी इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

%d bloggers like this: