प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना:- भारत में 16.2 करोड़ हेक्टेयर भूमि पर कृषि होती है। जिसमें से इसका 52% हिस्सा मानसून पर निर्भर करता है। हमारे देश में मानसून पर खेती की निर्भरता को कम करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने “प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक हिस्से में जल की उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
इस योजना का उद्देश्य कृषि योग्य भूमि का निर्माण करना और विस्तारित भूमि के लिए उचित तकनीक का प्रबंध करना है। इस योजना के द्वारा किसानों को उचित दामों पर सब्सिडी प्राप्त कृषि संबंधी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत किसानों को फव्वारे, पाइप, ड्रिप तकनीक उपकरण व जैविक खाद बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
इस योजना को केंद्र व राज्य के समन्वय से शुरू किया गया है। इस योजना का पीछे 75% खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी जबकि 25% खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, उत्तर पूर्वी राज्य में 90% तक का खर्च केंद्र सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
Read More: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना | PM Krishi Sinchayee Yojana
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के लक्ष्य (Goals of Prime Minister’s Village Irrigation Scheme) ;
1. जिला व ग्रामीण क्षेत्रों तक सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त करना और प्रत्येक खेत तक पानी पहुंचाना।
2. वर्षा जल संचयन के लिए जलाशय का निर्माण करना और ड्रिप एवं स्प्रिंकलर कार्यक्रम को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लागू करना।
3. प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में 25 लाख रुपए तक के जलाशयों का निर्माण करवाना।
4. सब्जी व बागवानी करने वाले प्रत्येक किसान को 2022 तक ड्रिप तकनीक उपलब्ध करवाना।
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for Prime Minister’s Village Irrigation Scheme) ;
1. योजना का लाभ किसी भी वर्ग का किसान प्राप्त हो सकता है।
2. इस योजना का लाभ किराए पर ली गई खेती की ज़मीन वाले किसान भी ले सकते हैं।
3. इस योजना के पात्र वही किसान होंगे जिनके पास जल का स्रोत है।
4. इस योजना के अंतर्गत कृषि उत्पादक समूह, कृषि कार्यकर्ता, सरकारी वर्ग के सभी कर्मचारी इस योजना के पात्र होंगे।
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Prime Minister’s Village Irrigation Scheme) ;
1. किसान का आधार कार्ड.
2. किसान का वोटर आईडी कार्ड.
3. किसान का किसान कार्ड.
4. किसान के दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो.
5. किसान के खेत का खसरा नंबर.
6. किसान के खेत की खतौनी.
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना में आवेदन
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई में आवेदन करने का तरीक़ा (How to apply in the Prime Minister’s Village Irrigation Scheme) ;
इस योजना के द्वारा सब्सिडी पर कृषि संबंधी उपकरण प्राप्त करने के लिए आपको निम्न तरीके से आवेदन करना होगा:
1. इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिस के बाद आपको केंद्र सरकार के द्वारा बनाई गई किसानों की आधिकारिक वेबसाइट https://pmksy.gov.in/mis/frmLogin.aspx पर जाना होगा।
2. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक वेब पोर्टल ओपन होगा, जिसमें आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा। जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।
3. फॉर्म के सभी ऑप्शन को भरने के बाद इसे सबमिट कर देवें।
4. फॉर्म के सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन नंबर को ध्यान से रखें।
5. फॉर्म के अप्रूव होने के बाद आपको किसान सेवा केंद्र के द्वारा कृषि संबंधित उपकरण देने के लिए कॉल करके बुला लिया जाएगा।
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं।