नमस्कार दोस्तों:- किसानो के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 5वी क़िस्त सरकार की और से जारी कर दी गई है। अभी तक 5 वी क़िस्त का पैसा कुछ किसानो के खातों में आया है। लेकिंग घबराने की कोई बात नहीं है, धीरे धीरे सभी किसानो के खातों में इस योजना का पैसा डाल दिया जायेगा। अगर अभी तक आप को पिम किसान योजना की 5वी क़िस्त का पैसा नहीं मिला है। तो आप लोगो को परेशान होने की कोई बात नहीं है। सभी किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिन किसानो के खातों में 5 वी क़िस्त का पैसा नहीं आया है उनके खातों में भी बहुत जल्द ही पैसा आजायेगा, आप लोग ऑनलाइन भी चेक कर सकते है, की आप को प्रधानमंत्री किसान योजना की 5वी क़िस्त का पैसा आप के खाते में आया है या नहीं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 5 वी क़िस्त की जानकारी
किसान ऐसे चेक करे की पांचवी क़िस्त मिली या नहीं Pm kisan samman nidhi yojana 5th installment
किसान देखे पांचवी क़िस्त आई या नहीं
किसान ऑनलाइन देखे की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवी क़िस्त मिली या नहीं
पिम किसान योजना के तहत किसानो को हर साल 2000रु तीन किस्तों में दीये जाते है। फरवरी महीने में किसानो के खातों में किसान योजना की
4 क़िस्त के पैसे डाल दिए गए थे। और अब अब 5 वी क़िस्त किसानो को मिलनी है जो कुछ किसानो के खातों में जमा हो गई है। अगर आप ने अभी अपना स्टेटस चेक नहीं किया है तो आप को बता दे की यह दिए गए तरीको से अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर के जान सकते है, की आप को 5 क़िस्त क़िस्त का पैसा मिला है या नहीं और नहीं मिला है तो कब तक मिलेगा।
सबसे पहले आप को निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा,
https://pmkisan.gov.in/GrivenceApplication/BeneficiaryStatus.aspx
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।
यह पर किसान को अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करना होगा
जिसके बाद किसान के सामने उसकी किसान योजना से संबंधित पूरी जानकारी आजायेगी। इस से किसान को पता चल जायेगा की उसको किसान योजना की 5 वी क़िस्त का पैसा उसके बैंक खाते में जमा हुवा है या नहीं, यदि यह पर आप को 5 वी क़िस्त का स्टेटस पेंडिंग दिखता है तो घबराने की कोई बात नहीं है। क्योकि किसान योजना की 5 वी क़िस्त का पैसा 10 अप्रैल तक सभी किसानो के खातों में डाल दिया जायेगा।
Kisan help Line Number | 011-23381092 |
Kisan help Phone Number | 91-11-23382401 |
Email Address: | pmkisan-ict[at]gov[dot]in |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
PM Sarkari Yojana | Click Here |
Important Links
Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के लिए क्लिक करें।