स्माम किसान योजना:- इस योजना की शुरुआत देश के किसानो के हितो की पूर्ति करने हेतु की गयी है जिसके तहत सरकार किसान भाइयो को नए कृषि यंत्र खरीदनें के लिए 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करेगी जिसके बाद देश में किसानो के लिए कृषि उपकरण खरीदना बहुत ही आसान हो जाएगा अब तक किसान भाइयो को नए उपकरण खरीदने के लिए भारी मात्रा में निवेश करना पड़ता था जिसकी वजह से उन्ही आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब केंद्र सरकार की इस योजना के आ जाने के बाद किसानो को नए यंत्र खरीदने के लिए किसी से ऋण लेना नहीं पडेगा क्योंकि सरकार अब इस मुहीम के तहत किसानो की मदद करेगी व आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार इस स्माम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है और सरकार ने इसके लिए क्या क्या पात्रता शर्ते तय की है |


यह भी पढ़े:- पीएम किसान योजना एप्प को डाउनलोड कर किसान घर बैठे निपटाएं सारे काम
स्माम किसान योजना 2020
सरकार ने इस स्माम किसान योजना को इसलिए शुरू किया है क्योंकि किसान भाई बिना नए उपकरणों के सुचारू रूप से कृषि कार्य को सम्पादित नहीं कर सकते | इसलिए देश की केंद्र सरकार ने किसानो के हितो की सुरक्षा करने के लिए इस योजना को शुरू किया है जिसके बाद किसानो भाइयो को साहूकारों से मोटे ब्याज पर ऋण लेने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी अन्यथा किसानो को कई बार निवेश हेतु भारी कर्ज तले दबना पड़ जाता है यहाँ तक कि कई किसानो ने तो कर्ज से तंग आकर आत्महत्या जैसे भारी कदम भी उठाये थे इन्ही सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्माम किसान योजना को शुरू किया है जिसके बाद कोई भी किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीद पायेगा
यह भी पढ़े:- पीएम किसान योजना के सभी किसानों को मिलेगा (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
SMAM Kisan Yojana 2020 In Highlights
योजना का नाम | स्माम किसान योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के किसान भाई |
उद्देश्य | किसानो आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://agrimachinery.nic.in/ |
स्माम किसान योजना के लिए जरूरी पात्रता संबंधी शर्ते
इस Smam Kisan Yojana में आवेदन करने के लिए किसान को मूल भारतीय निवासी होना अनिवार्य है
स्माम किसान योजना के लिए आवेदन करने वाले किसान के पास खुद की जमीन होना भी अनिवार्य है क्योंकि दूसरे की जमीन किराये पर लेकर खेती करने वाले किसानो को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा |
यह भी पढ़े:- ऐसे चेक करे पीएम किसान योजना 2020 की रिजेक्ट लिस्ट
स्माम किसान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदक के पास भारत की किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है
आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है जो कि उसके बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो
राशन कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
जमीन की खसरा या जमाबंदी
यह भी पढ़े:- किसानो के लिए बड़ी खबर किसान अब फिर से चेक कर पाएंगे किसान योजना का स्टेटस और लिस्ट
स्माम किसान योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Smam Kisan Yojana में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे |
उसके बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने फार्मर का आप्शन आयेगा
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर व केप्चा कोड भरने होगा |
जिसके बाद एक आवेदन पर खुल जाएगा जिसमे माँगी गयी जानकारी जैसे नाम, पता व अन्य जानकारी इत्यादि भरने के बाद, मांगे गए दस्तावेजो को अटेच करने के बाद फार्म को सबमिट कर दीजिए |
यह भी पढ़े:- पीएम किसान योजना आवेदन में अब किसान स्वय कर पाएंगे सुधार
उपकरण कहाँ से खरीदे
उपकरण पर सब्सिडी पाने के लिए आपको अधिकृत डीलर से ही खरीददारी करनी होगी व इसके लिए आपको डीलर का नाम पता करना होगा |
इसके लिए आप सबसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सिटीजन कार्नर के आप्शन पर क्लिक करे |
उसके बाद know manufacturer/dealar details के आप्शन पर क्लिक करना होगा व फिर अपना आधार कार्ड संख्या डालने पर अपने डीलर का विवरण आपके सामने आ जाएगा |
यह भी पढ़े:- किसान योजना क्या है
SMAM Kisan Yojana Helpline Number
राजस्थान :- 9694000786, 9694000786
उत्तराखंड :- 0135- 2771881
उत्तर प्रदेश :- 9235629348, 0522-2204223
पंजाब :- 9814066839, 01722970605
हरियाणा :- 9569012086
मध्य प्रदेश :- 7552418987, 0755-2583313
झारखंड :- 9503390555
बिहार :- 9431818911, 9431400000
For more details and any query write to helpdesk
[email protected]
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | Click Here |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
हरियाणा सरकारी योजनाएं | Click Here |
All Pradhan Mantri Yojana | Click Here |
Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के लिए क्लिक करें ।