किसान उड़ान योजना: केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए “प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपने खाद्य उत्पाद बड़े-बड़े महानगरों तक पहुंचाने के लिए किराए के वाहन करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार इस योजना के तहत हवाई जहाज़ के जरिए उनके खाद्य उत्पादों को बहुत ही कम दाम में महानगरों तक पहुंचाएगी। इसके अलावा सरकार किसानों के लिए खाद्य उत्पादों को जल्दी पहुंचाने हेतु रेल और जलीय ट्रांसपोर्ट की सेवा भी शुरू करेंगी। जिससे कश्मीर और उत्तर- पूर्वी क्षेत्रों से सेव और जामुन जैसे फलों को आसानी से और जल्दी पहुँचाई जा सके। इससे कश्मीरी सेव को भी विश्व-स्तरीय पहचान मिलेगी । इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा बाग़बानी करने वाले किसानों को होगा।
इस योजना को लागू करने का उद्देश्य 2020 तक किसानों की आय को दोगुना करना है। वर्तमान में यह व्यवस्था देश के राष्ट्रीय स्तर पर ही क्रियान्वित है लेकिन इसे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लागू किया जाएगा ।ताकि किसान आसानी से अपने सामान को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच पाएंगे। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए सरकार ने 1 लाख 80 हज़ार करोड़ का बजट पारित किया है।
देखे:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020
प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना
Budget 2020 के अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है. साथ ही उन्होंने कृषि उड़ान योजना की घोसना करते हुए बताया कि इस योजना के तहत किसानों का सामान विमान से देश के विभिन्न हिंसों तक पहुंचाया जाएगा.
चेक करे:- प्रधानमंत्री योजना लिस्ट
प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना की विशेषताएं ;
1. इस योजना का सबसे अधिक फायदा उत्तर-पूर्वी राज्यों के किसानों को मिलेगा। ये किसान ट्रांसपोर्टेशन की समस्या के कारण खाद्य उत्पादों का सही दाम प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इस योजना से उनके उत्पाद आसानी से भारत के प्रत्येक राज्य तक पहुंच पाएंगे।
2. इस योजना के तहत जल्दी खराब होने वाले फलों, सब्जियों, माँस और मछली के ट्रांसपोर्टेशन को प्राथमिकता दी जाएगी।
3. इस योजना के क्रीयान्वयन के लिए सरकार विमान में सामान रखने वाले आधे हिस्से को सब्सिडी पर किसानों के खाद्य पदार्थ रखने के लिए उपयोग मिलेगी।यह सब्सिडी किसानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मार्गों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना के लिए पात्रता ;
1. इस योजना कि पात्रता के लिए किसी भी वर्ग का किसान आवेदन कर सकता है।
2. इस योजना के तहत किराए की भूमि पर खेती करने वाले किसान भी इस योजना का पात्र होंगे।
3. कोई भी जमींदार या ठेकेदार इस योजना का पात्र नहीं होगा।
4. किसानों को एक निश्चित वजन के सामान को ही ट्रांसपोर्ट कर पाएंगे।
5. इस योजना के तहत जिन राज्यों में इस योजना को लागू किया जा चुका है! वो किसान ही इस योजना के पात्र होंगे।
प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना के लिए दस्तावेज ;
1. किसान का आधार कार्ड.
2. किसान का राशन कार्ड.
3. किसान का किसान कार्ड.
4. किसान के खेत की खतौनी नंबर.
5. किसान जिस फसल की खेती कर रहा है! उसका प्रमाण पत्र.
6. किसान के बैंक डायरी की फोटो प्रति.
7. किसान के दो पासपोर्ट साइज फोटो.
कृषि उड़ान योजना | ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया
प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना में आवेदन करने का तरीक़ा ;
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं! आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न है:
● भारत सरकार के कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा।
● इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने किसान पोर्टल खुल जाएगा, इसमें किसान उड़ान योजना लिखे हुए वेब पेज पर क्लिक करना होगा।
● उसके बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा।इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, खतौनी नंबर, आधार कार्ड नंबर, आप किस खाद्य उत्पाद की खेती करते हैं जैसी जानकारी भरकर नेक्स्ट पेज पर क्लिक करना होगा।
● नेक्स्ट पेज पर आपको अपने फोटो, बैंक खाता जानकारी और अपना फिंगरप्रिंट स्कैनर करना पड़ेगा।
● उसके बाद कैप्चा कोड लगाकर इस फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके आईडी नंबर साथ हो जाएंगे।
आईडी नंबर प्राप्त होते ही आप इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे। अब आप आसानी से अपने खाद्य उत्पादों को हवाई जहाज़ के जरिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर पहुंचा पाएंगे।
प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-115- 526 पर कॉल कर सकते हैं।
Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के लिए क्लिक करें।