किसान आसान क़िस्त योजना का बढ़ा समय किसानो को मिलेगा और अधिक फायदा
नमस्कार दोस्तों:- सरकार ने अब किसान आसान क़िस्त योजना के पंजीयन तारीख बड़ा दी है। जी हा दोस्तों अब किसान भाई, किसान आसान क़िस्त योजना के तहत 30 अप्रैल तक पंजीयन करा सकते है। पहले इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च तक निर्धारित थी। लेकिंग देश में लाकडाउन के कारण लोग इस योजना में अपना पंजीयन नहीं करा पाने के कारण विभाग ने इसका समय एक माह के लिए और बढ़ा दिया है। किसान आसान क़िस्त योजना का लक्ष्य 25018 रखा गया था लेकिन अभी तक चार हजार 357 किसानों ने ही इस योजना में अपना पंजीयन कराया है। विधुत विभाग ने किसानो को बकाया रकम जमा करने के लिए किसान आसान क़िस्त योजना की शुरुआत 29 फरवरी 2020, को की थी।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 5 वी क़िस्त की जानकारी
किसान आसान क़िस्त योजना का लाभ
इस योजना के द्वारा सरकार ने किसानो को बकाया बिजली बिल की रकम जमा करने का एक मौका दिया था। इस योजना का समय समाप्त होने के बाद भी विभाग ने इसकी तिथि बढ़ा कर 31 मार्च कर दी कर दी। लेकिन 22 फरवरी -2020 से देश में लाकडाउन के कारण इस योजना में पंजीकरण कराने वालों किसानो की संख्या कम होने के कारण विभाग ने बकाएदारों को एक और मौका दिया और योजना में पंजीयन करने की समय सीमा 31 मार्च से 2020, से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020, कर दी है, यानि पूरा एक महीना और बढ़ा दिया है। किसान आसान क़िस्त योजना में पंजीयन कराने वालों की संख्या कम होने के कारण लगातार विधुत विभाग इसकी समय सीमा बढ़ा रहा है।
जिन बकायादारों ने अभी भी पंजीयन नहीं कराया है उनके लिए ये एक अच्छी न्यूज़ है। ताकि वे भी इस योजना का लाभ ले सके।
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के लिए क्लिक करें।