जनधन खातों में 500 रु. की दूसरी किस्त जारी | प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 | चेक करें आपके खाते में आये या नहीं

जनधन खातों में 500 रु. की दूसरी किस्त जारी:- देश के हालातो को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे भारत में लोक डाउन को एक बार फिर से सत्रह मई तक बढ़ा दिया है जिसके साथ सरकार ने यह भी निर्णय लिया है की ऐसे हालात मे जन धन खाता धारको को दूसरी क़िस्त भी जल्दी ही देने का निर्णय किया है और भेज भी दी है  ताकि लोगो को अपनी आजीवका कमाने के लिए बहार ना निकलना पड़े

सरकार ने घोषणा की थी कि अप्रैल महीने से आने वाले तीन महीनो तक सरकार सभी जन धन खाता धारको को 500 रूपये की वितीय सहायता प्रदान करेगी और ताकि कोरोना के कहर से बचने में लोगो को मदद मिले और इसीलिये सरकार ने इस योजना की दूसरी क़िस्त की राशि 4 मई सोमवार को भेज भी दी और लोगो से निवेदन भी किया इस बैंक से यदि वो पैसे निकलते है तो एक दुसरे से दूरी बनाये रखे

Contents

किसको कब मिलेगी जन धन योजना 500 रु की दूसरी किस्त

इसीके साथ सरकार ने अपनी तरफ से भी एक योजना बनायी है जिससे कि लोग एक साथ बैंक में पैसे लेने के लिए भीड़ ना करे और सामाजिक दूरी बनी रहे | इसके लिए जिन जनधन खाता धारको के खाता नंबर में आखरी नंबर 0 और 1 है वो 4 मई के दिन ही अपनी रकम बैंक से निकल सकते है जबकि जिनके बैंक खाता के आखरी नंबर 2 व 3 है वे कृपया करके केवल 5 तारिख को  बैंक में अपनी राशी लेने के लिए जाये इसके अलावा जिनके जिनके जनधन अकाउंट नंबर के लास्ट में 4 और 5 है वे 6 मई के दिन बैंक से अपने 500 रूपये निकाल पायेंगे और और क्रमश: जिनके खता नंबर के आखिर में   6 व 7 नंबर होंगे उनके लिए 8 मई को वितरण का दिन निर्धारित किया गया है

जन धन 500रु दूसरी किस्त
जन धन 500रु दूसरी किस्त

और बचे हुए अकाउंट नंबर वाले लोग 11 मई 2020 को बैंक से अपनी दूसरी क़िस्त निकालने जाये हालंकि सरकार ने लोगो से अपील की है की यह रकम एटीएम से भी निकली जा सकती है तो जन धन खाता धारक ज्यादा से ज्यादा अपने नजदीकी एटीएम का उपयोग करे जिससे की सामजिक दूरी बनी रहे और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके | सरकार ने अकाउंट नंबर के आख्रिरी अंको के हिसाब से दिन निर्धारित किया है उसका कारण यही कि बेंको में लगने वाली लम्बी कतारों को नियंत्रित किया जा सके हालाँकि यदि कोई भी जन धन खाता धारक 11 तारिख के बाद तो कभी भी बैंक से राशि निकाल सकता है

चेक करें जनधन बैंक खाता बैलेंस 500रू दूसरी किस्त के लिए

दुनिया में जो दुसरे देशो में मौते हुयी है वो हालात हमारे देश में पैदा न हो जाये इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने यह क़िस्त देने की यह स्कीम शुरू की है जिससे कि कोरोना के हालात को सुधारने में काफी मदद मिलेगी अन्यथा भारत की भी हालत इटली और अमेरिका जैसे हो जाती

लोगो एक साथ अपनी रकम निकालने बैंक नहीं जायेंगे और लोगो में आपसी दूरी बनी रहेगी और धीरे धीरे हमें इस भयंकर वायरस से छुटकारा मिल जायेगा तो आप यदि अपने दुसरे क़िस्त की राशी निकलने बैंक जा रहे तो सरकार के द्वारा बनाये गए नियमो को ध्यान में रखे

जनधन योजना हेल्पलाइन

अगर आपको अपनी दूसरी क़िस्त की राशी समय पर ना मिले तो आप विभाग द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते है    011-23381092

1 thought on “जनधन खातों में 500 रु. की दूसरी किस्त जारी | प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 | चेक करें आपके खाते में आये या नहीं”

Leave a Reply to Uday Vir Singh Cancel reply

%d bloggers like this: