पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज | आत्मनिर्भर भारत अभियान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | आत्म निर्भर योजना लाभ | Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan

आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020:- हमारे देश के प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को आत्म निर्भर बनाने का फैसला ले लिया है और इसके लिए उन्होंने भारत के गरीब व पिछड़े वर्ग के जीवन में सुधार के लिए बीस लाख करोड़ रूपये की आर्थिक पैकेज की घोसणा स्वयं लाइव आकर की थी | मोदी जी ये पैकेज आने वाले समय में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया है ताकि भविष्य में कोई भी कोरोना जैसी अन्य महामारी आ भी जाये तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर कोई भी प्रभाव नहीं पडना चाहिए

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan

Contents

क्या है आत्म निर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan)

किसानो की मुश्किलें होगी कम – इस आर्थिक पैकेज से सबसे बड़ा लाभ देश के किसानो को ही मिलेगा क्योकि कोई भी प्राकृतिक या कृत्रिम आपदा आने का सबसे ज्यादा नुक्सान किसानो को ही झेलना पड़ता है इसलिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आर्थिक पैकेज का एक बड़ा हिस्सा किसानो के कल्याण के लिए उपयोग किया जाएगा | आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश के तीन करोड़ से भी ज्यादा किसानो के लिए सरकार ने लगभग 4.22 लाख करोड़ रूपये का कृषि लोन के लिए पैकेज पास किया है जिससे किसान को कृषि कार्यो में बहुत बड़ी आर्थिक सहायता मिलेगी और किसानो को इस लोन को चुकाने के लिए तीन महीने तक कोई भी क़िस्त चुकाने की भी बाध्यता नहीं है | आत्मनिर्भर भारत अभियान में सबसे ज्यादा किसानो को है सशक्त बनाने की कोशिश की जायेगी ताकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके इसी के चलते देश के सहकारी बैंको और ग्रामीण क्षेत्रीय बेंको को सरकार ने 29500 करोड़ रूपये दिए है ताकि देश के अनादताओ को ऋण देने में कोई दुविधा ना आये

Aatm Nirbhar Yojana- आत्म निर्भर योजना

हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश के छोटे उद्योगपतियों के लिए 100000 करोड़ रूपये का फंड्स ऑफ़ ऑफ़ फण्ड बनाने की घोसणा की है जिससे कि छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार शुरू करने में काफी मदद मिलेगी और इस फण्ड से छोटे उद्यमियो को बिना गारंटी के बैंक से लोन मिल पाना संभव होगा जिससे भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी ?

इसके अलावा केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के गरीब व प्रवासी मजदूर लोगो के लिए राज्य सरकारों को 11000 करोड़ बजट देना तय किया है ताकि राज्य के सभी दिहाड़ी मजदूर व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को इस आर्थिक राशि का लाभ मिल सके सभी राज्यों ने अब तक लगभग तीन करोड़ मास्क बनवाए है जिससे की वहां के स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिला है

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan (आत्मनिर्भर भारत)

इसके अलावा मोदी जी ने सभी भारतीयों से आग्रह किया है कि यदि भारत आने वाले समय में अपने आपको आत्मनिर्भर देश के रूप में देखना चाहता है तो केवल स्वदेशी उत्पादों का ही उपयोग करें क्योकि इससे देश का पैसा भार नहीं जायेगा और भारत के ग्राहकों का रुपया भारत के उद्योगपतियों के पास ही रहेगा जिससे के किसी संकट की घडी में वो हमें सहयोग भी करते है उदाहरन के लिए कोरोना से लड़ने की लिए रतन टाटा ने भारत को 1500 करोड़ का दान दिया न की कोई विदेश उद्योगपति ने हमारी मदद की है तो सभी भारतीयों को मोदी जी के बताये निर्देशानुसार स्वदेश ही खरीदेंगे तो भारत बहुत ही जल्द आत्मनिर्भर बनेगा और तब जाकर आर्म्निर्भर भारत अभियान सफल हो सकेगा.

आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज के अंतर्गत महत्वपूर्ण क्षेत्र

  • कृषि प्रणाली (Reformation Of Agricultural Supply Chain & System)
  • सरल और स्पष्ट नियम कानून (Rational Tax System)
  • उत्तम आधारिक संरचना (Reformation Of Infrastructure)
  • समर्थ और संकल्पित मानवाधिकार ( Capable Human Resources)
  • बेहतर वित्तीय सेवा (A Good Financial System)
  • नए व्यवसाय को प्रेरित करना (To Motivate New Business)
  • निवेश को प्रेरित करना (Provide Good Investment Opportunities)
  • मेक इन इंडिया (Make In India Mission)

1 thought on “पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज | आत्मनिर्भर भारत अभियान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | आत्म निर्भर योजना लाभ | Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan”

Leave a Reply to komila mathur Cancel reply

%d bloggers like this: